Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Satna: सांसद गणेश सिंह ने मैहर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया भूमि पूजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह ने सोमवार को मैहर सिविल अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन किया। उन्होने कहा कि मैहर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होना मैहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसकी उत्पादन क्षमता 550 लीटर प्रति मिनट है। उन्होने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि ऑक्सीजन प्लांट का जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य पूरा हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज देश में जिला स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहे हैं। सांसद श्री सिंह ने सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने तथा कोविड-19 संबंधी सावधानी रखने की अपील भी की। इस मौके पर श्रीकांत चतुर्वेदी, संजय राय, एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी हिमाली सोनी, बीएमओ, अस्पताल के कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

उचेहरा के शासकीय विद्यालय में किया वृक्षारोपण

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर सतना जिले में 15 जुलाई तक विशेष वृहद वृक्षारोपण का अभियान सामाजिक सहयोग से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद सतना गणेश सिंह ने वृहद वृक्षारोपण अभियान ‘‘एक पौधा-एक संकल्प’’ के तीसरे दिन उचेहरा की शासकीय मॉडल उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में वृक्षारोपण किया। सांसद श्री सिंह ने वृक्षोरोपण के उपरांत उपस्थित लोंगो को वृक्षारोपण करने और लोंगो से भी वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होने उपस्थितजनों की वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज जो हम यह वृक्षोरापण कर रहे हैं, यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनायेगा तथा स्वस्थ वातावरण का भी निर्माण करेगा। इस मौके पर सोमचन्द ताम्रकार सहित जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: सेना के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप- शादी का झांसा देकर की ज्यादती

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि सेना के जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *